गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 19 दिसंबर को सम्पन्न हुए प्रान्त अधिवेशन व मध्य प्रदेश के जबलपुर में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में घोषित हुए गोरक्ष प्रान्त के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित किया गया।
इस दौरान एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो0 उमा श्रीवास्तव, एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त की पुनः निर्वाचित प्रान्त अध्यक्ष प्रो0 सुषमा पांडेय, प्रान्त उपाध्यक्ष डा0 राकेश प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित प्रान्त मंत्री सौरभ गौड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदिता चौरसिया, प्रान्त सहमंत्री मयंक राय, प्रांत कार्यालय मंत्री आदित्य गाँधी, प्रान्त कार्यालय व्यवस्था प्रमुख ऋषभ सिंह, प्रान्त एसएफएस प्रमुख निखिल गुप्ता, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रभात राय, अभिषेक हरि सिंह, शशांत धर दुबे सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो0 उमा श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है। विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए निरंतर सतत प्रयास करता है। विगत 19 दिसंबर को संपन्न हुए प्रान्त अधिवेशन व मध्य प्रदेश के जबलपुर में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में घोषित हुए गोरक्ष प्रान्त के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया हैं।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से एबीवीपी गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी, महानगर मीडिया संयोजक अनुराग मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, आलोक गुप्ता, प्रियंका चौरसिया, प्रिंस तिवारी, अर्पित कसौधन, दीपक पांडेय, चंदन सिंह, नितीश सिंह सहित महानगर के इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments