इंट्रीग्रेटेड कन्ट्रोलरूम के लिये नामित अधिकारियों को डीएम ने किया नियुक्त

हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं संदिग्ध लोगों का एन्टीजेन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराये : डीएम

गोरखपुर। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व की भांति पुनः ई0 डिस्ट्रिक्ट में स्थापित इंट्रीग्रेटेड कन्ट्रोलरूम गोरखपुर को संचालित किये जाने हेतु अधिकारियों को नामित किया है जिसमें पुरूषोत्तमदास गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभारी अधिकारी कोविड-19 इंट्रीग्रेेटेड कंट्रोलरूम, श्रीमती सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तथा नीरज श्रीवास्तव ई डिस्ट्रिक मैनेजर को तकनीकी विशेषज्ञ इंट्रीग्रेटेड कंट्रोलरूम नामित किया है।डीएम ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं संदिग्ध लोगों का एन्टीजेन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाने के लिए पर्यवेक्षण हेतु विभिन्न अधिकारियों का कार्यक्षेत्र निर्धारित किया है।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को रेलवे स्टेशन नगर मजिस्ट्रेट को एयरपोर्ट अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को रेलवे बस स्टैण्ड अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को कचहरी बस स्टैण्ड तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को छावनी रेलवे स्टेशन के स्थलों पर डियूटी लगाते हुए निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी आवंटित स्थलों का स्वंय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायेंगे कि उक्त स्थलों पर सघन कोविड-19 जांच अभियान संचालित किया जाये तथा कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन कोविड कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को उपलब्ध करायेगे।

Comments