फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट के प्रतिभागियों ने उकेरा चेहरे पर तिरंगा


गोरखपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अलहदादपुर चौक स्थित फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने मनमोहक मुद्रा में तिरंगे को चेहरे पर उकेर कर राष्ट्र के प्रति सम्मान समर्पित किया। राष्ट्र गान से सभी ने देश भक्ति भाव विभोर कर दिया। जिसमें संस्था के फैशन डिजाइनर मॉडल एवं इंटीरियर डिजाइनरो ने रूप सज्जा कर चेहरे पर तिरंगा अंकित करावया।

संस्था के केंद्र निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य कल्चर भी और कैरियर भी के युवाओं में राष्ट्रीयता के जोश के साथ संस्कृति को संजोना भी है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। उसके बाद भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात संस्था के छात्र छात्राओं ने रैम पर राष्ट्रीयता की झलक दिखाई। आभार व्यक्त संस्था की मास्टर ट्रेनर सुुमैरा असलम ने  किया।

कार्यक्रम में साक्षी चौहान, अरनुमा मिश्रा, कविता त्रिपाठी, सुनीता थापा, अंकिता पांडेय, वहीदा खातून, कुमारी सोनम, तनिष्का चौधरी, पूजा मुंडा, अंजू, वैष्णवी वर्मा, कंचन, नेहा श्रीवास्तव, दिव्या भारती, जूही अग्रहरी, वंशिका सिंह, साक्षी वर्मा ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Comments