गोरखपुर। आज़ादी का रंगोत्सव कार्यक्रम में वीर सपूतों को समर्पित देश भक्ति गीतों से राकेश श्रीवास्तव से नमन किया। तारा मंडल स्थित बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में मंगलवार को आज़ादी का रंगोत्सव आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रंगोत्सव का उद्घाटन सांसद रविकिशन ने किया। उद्घाटन के पश्चात सुप्रसिद्ध लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी देश भक्ति गीतों से आज़ादी के दीवानों का स्मरण कराया। जिससे लोग भाव विभोर हो गए। राकेश ने अपने गायन का प्रारम्भ सुन्दर "सुभूमि भइया भारत के देशवा....... से किया, उसके बाद "अपने देश धर्म पर बलि हो के झूल गइले झुलनवा ना......प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। बाबू बन्धु सिंह को स्मरण करते हुए प्रस्तुत किया। "बाबू बन्धु सिंह के बलिदनवाँ ई जहंनवा जानेला ...... जैसे कई देश भक्ति गीतों से शमा बाध दिया। उनके साथ वाद्य यंत्रों पर बंटी बाबा, अहमद अली एवं अमर चन्द्र ने संगत किया।
Comments