गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देर शाम दो दिन प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं। गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर सबसे पहले उन्होंने महागुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ नाथ के समाधि स्थल पर आशीर्वाद ली। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में गोरखपुर वन प्रभाग एवं हेरिटेज फाउडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित इको टूरिज्म पर कॉफी टेबिल बुक ‘गोरक्षनगरी’ का लोकार्पण किया। इस दौरान डीएम विजय किरण आनंद, डीएफओ विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्र, मनीष चौबे अधिकारी मौजूद रहे।
Comments