एसिडिटी और गैस को कहें बाय-बाय


डॉ एस के सिंह बताते हैं कि गैस का इस तरह अटकना बहुत तकलीफ देता है। पेट फूलना, डकार करना और गैस छोड़ना सहज शारीरिक प्रक्रिया है। ऐसिडिटी भारत के लोगों की एक आम समस्या है। इस का एक लक्षण छाती में जलन है। पेट में बनने वाले ऐसिड के वापस आहार नली में आने की वजह से छाती के निचले हिस्से में जलन होती है। हम जो भी खाते हैं वह इसोफेगस से गुजर कर पेट में पहुंचता है। पेट के गैस्ट्रिक ग्लैंड ऐसिड पैदा करते हैं जो खाना पचाने के लिए जरूरी है और यह हानिकारक कीटाणुओं को भी मार देता है। लेकिन गैस्ट्रिक ग्लैंड के जरूरत से ज्यादा ऐसिड पैदा करने से आप को ऐसिडिटी की समस्या हो जाती है। इस का लक्षण पेट के ठीक ऊपर जलन महसूस होना है। यह ब्रैस्टबोन के ठीके नीचे भी हो सकता है।


ऐसिडिटी के कारण

- खानपान की गलत आदतें।

- कुछ चीजें बहुत ज्यादा खाना।

- दवाओं के साइडइफैक्ट्स।

- पहले से कोई बीमारी होना।

- ज्यादा तनाव, नींद की कमी आदि।


पेट में गैस, एसिडिटी का बेस्ट होम्योपैथीक कॉम्बिनेशन फार्मूला

डॉ एस के सिंह,

1. Pulsatilla 200 :- आइसक्रीम खा लेने या पार्टी में कुछ ठंडा पी लेने पर, ज्यादा तला हुआ खाना खा लेने पर, डकारे अधिक आने पर, गैस ज्यादा बनने पर, अपच ज्यादा रहने पर आदि लक्षणों में यह दवा बहुत अच्छा काम करती है।

2.Antim Crud 200 :- जीभ का सफेद पड़ जाना, गैस की समस्या ज्यादा रहना, एसिडिटी होना, पेट ऊपर की तरफ फूलना, खाना न पचना, भूख न लगना, बच्चो को भूख़ न लगना आदि लक्षणों में यह दवा देने पर लाभ मिलता है।

3.Carbo. Veg. 200 :- गैस ऊपर की तरफ बने, पेट का तन जाना या फूल जाना, गैस के कारण कमजोरी महसूस होना आदि लक्षणों में यह दवा लाभकारी है।

4.Robinia 200 :- बार-बार डकार आना, गैस ऊपर की तरफ जाना, खाने की नली में जलन महसूस होना, गैस के साथ मुँह में खट्टापन आना आदि लक्षणों में यह दवा बहुत ही अच्छा कार्य करती है।

होम्योपैथीक दवा लेने का तरीका(dos)

इन चारों दवाओं को होमियोपैथी स्टोर से खरीद लें और 30ml की एक खाली शीशी खरीद लें। अब इस खाली शीशी में चारों दवाओं को समान मात्रा में मिला लें। इसके बाद इस शीशी को 8 से 10 बार हिला लें जिससे चारो दवा आपस में अच्छी तरह मिल जाएं। अब यह आपका कॉम्बिनेशन फार्मूला बनकर तैयार है। इस फार्मूले से 2 बूंद सुबह खाली पेट और 2 बूंद दोपहर और 2 बूंद रात को सोते समय लेना है। यह दवा सुबह को खाना खाने के आधा घंटे बाद भी ले सकते है। इस दवा को लेने से आधा घंटा पहले और आधा घंटा बाद खाना न खाएं।

Note — यदि पेट में गैस बनने की समस्या ज्यादा पुरानी है तो इस फॉर्मूले के साथ-साथ Nux Vomica 200 , 30ml में खरीद लें और इससे 2–2 बूंद ऊपर दिए गए फॉर्मूले के साथ 5 मिनट के अंतर से ले सकते हैं।

 

Comments