गोरखपुर। पं दीनदयाल सबिमं इण्टरमीडिएट कालेज गोला रोड खारी लखीमपुर में आचार्य/ दीदियों की गोष्ठी में विद्याभारती केक्षेत्र सेवा शिक्षा संयोजक पूर्व उत्तर प्रदेश, नेपाल ने बहुत स्पष्ट करते कहा शिक्षा के दुनिया में दो पार्ट हैं। फर्स्ट फार्मल एजूकेशन और सेकण्ड इमफार्मल एजूकेशन। एक नागरिक के निर्माण के लिए दोनों आवश्यक है। इसीलिए विद्याभरती अपने शैशव काल से ही संस्कार केंद्रों के माध्यम से अपने प्रबन्धन, भैया/ बहनें, अभिभावक, पूर्व क्षात्रों,और समाज को सेवा भावी एवं सम्वेदनशील बनाने के लिए सेवा क्षेत्र मे पूर् विद्यालय और संस्कार केंद्र प्रारम्भ कियेहैं। यह हमारे लिए सेवा की जी जाती प्रयोग शाला। हमारे लिए सेवा की अभिनव पाठशाला। प्रत्येक आचार्य, प्रबन्धन, पूर्व क्षात्रों को एक स्वयं जाकर अनभव लेना चाहिए। तभी यह योजना समाज के लिए उपयोगी बनेगी।उपाचार्य देशी प्रसाद जी ने सभी का आभार ज्ञापन करते हुए, आदर्श संस्कार केंद्र स्थापित करने का अहवान किया।
Comments