जेसीआई स्वराज ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल और गर्म वस्त्र


गोरखपुर। यूं तो हम हर दिन अपने लिए जीते हैं, पर यदि कोई दिन थोड़ा भी। दूसरों के लिए समय निकालें, तो मन को बहुत सुकून मिलता है। मन के सुकून और सेवा के काम को आगे बढ़ाते हुए, इस ठंड के मौसम में जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने कंबल वितरण किया। इस दौरान लगभग 300 कंबल वितरित किए गए। 

मुख्यतय रेलवे स्टेशन, गोलघर स्थित काली मंदिर, गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर यह वितरण किया गया। 

इस मौके पर जेसीआई के जोन कॉर्डिनेटर पीयूष जैन जी उपस्थित रहे। उन्होंने जेसीआई स्वराज के इस सराहनीय कार्य की बेहद प्रशंसा की। संस्था की अध्यक्षा जेसी निशा गोयल ने कहा कि कंबल वितरण के साथ साथ उनका कपड़ो का वितरण का काम भी अक्सर चलता रहता है। आशा करते हैं कि कंबलों से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। संस्था की सचिव जेसी पायल ने कार्यक्रम का बेहतरीन ढंग से संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्षा वसुंधरा सिंह, मारवाड़ी युवा मंच मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, निशी अग्रवाल, वर्तिका अग्रवाल, अनुराधा जैन उपस्थित रहे।

Comments