जेसीआई स्वराज ने श्रीराम बनवासी छात्रावास के बच्चों के साथ फहरााया तिरंगा

 

गोरखपुर। जेसीआई स्वराज की टीम ने देश का 73 वां गणतंत्र दिवस पर गोरखनाथ स्थित श्रीराम वनवासी छात्रावास में तिरंगा फहराया गया। बच्चों के साथ ध्वजारोहण करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

देश के पूर्वोत्तर राज्य जैसे नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, असम आदि में रहने वाली वनवासी जातियां मुख्य धारा से कटी हुई थी। 1983 में स्थापित यह छात्रावास इन्ही जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने और राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने का प्रयास करता आ रहा है। अबतक 450 वनवासी शिक्षित एवं संस्कारित होकर अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा कर रहें हैं।

जेसीआई स्वराज की टीम ने विभिन्न कार्यक्रम के साथ साथ मिठाई, इत्यादि वितरित करके इस विशेष दिन को मनाया।

छात्रवास के अध्यक्ष डा एस एन अग्रवाल ने संस्था के प्रयास की विशेष सराहना की ।छात्रवास के कोषाध्यक्ष अनूप एवं संरक्षक सुबोध जी का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा जेसी निशा गोयल ने बच्चों के सभी प्रस्तुतियों की विशेष सराहना की । छात्र लुई द्वारा रानी मां पर दिया गया भाषण विशेष रूप से सराहा गया , 26 जनवरी को रानी मां की जयंती भी होती है जिसे भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति दिवस की मान्यता भी दी गई है।सचिव जेसी पायल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ जेडबीपी वसुंधरा सिंह, कीर्ति अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नेहा जयसवाल, प्रिया अग्रवाल, अनुराधा जैन, श्रुति सिंघानिया सरिता कारवानी उपस्थित रहे।

Comments