प्रयास एक परिवर्तन का ने चार रक्तदानी को "रक्तदाता-जीवनदाता" सम्मान से नवाजा

"रक्त दाता-जीवन दाता" सम्मान से चार हुए सम्मानित

गोरखपुर। 73वें गणतंत्र दिवस के महापर्व पर मंगलवार को प्रयास एक परिवर्तन का संस्था द्वारा सेवाओं व सम्मान समारोह में शहर के चार रक्तदाताओं को, "रक्त दाता-जीवन दाता" सम्मान से सम्मानित किया गया।

सबसे पहले अतिथि के रूप में पुष्प दंत जैन, डॉ कलीम कैसर, मनकेश्वर पाण्डेय और ऋषि मोहन वर्मा को एकल फूल, अंग वस्त्र व कलम देकर स्वागत किया गया।

इसके बाद समारोह में शहर में 80 बार रक्तदान करने वाले गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, 70 बार रक्तदान करने वाले वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ रूप कुमार बनर्जी, 70 बार रक्तदान कर चुके उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य सरदार जगनैंन सिंह (नीटू) और 36 बार रक्तदान करने वाले शायर इं0 मिन्नतुल्लाह को "रक्तदाता-जीवन दाता 2022 "सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी को अंग वस्त्र पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा कि रक्तदाताओं को सम्मानित करके हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, समाज के हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

शायर डॉ कलीम कैसर ने कहा कि एक रक्तदाता 4 लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था करता है, समाज के लिए ये सभी रक्तदाता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

मंकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, हमें रक्तदान का भय छोड़कर साल में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी के कारण किसी व्यक्ति का जीवन संकट में न पड़े। 

उप सभापति श्री ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि युवाओं में रक्तदान से होने भ्रांति को दूरकर रक्तदान के लिए प्रेरित करने की जरूरत है व अनवरत रक्तदान शिविर लगाने की आवश्यकता है।

संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदाता-जीवन दाता, सम्मान से सम्मानित विशिष्ट जनों के रक्तदान के रूप में की जा रही सेवाये सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रयास एक परिवर्तन का, अपने स्थापना से अबतक 127 यूनिट रक्त उपलब्ध करा चुका है, रक्तदान शिविर के माध्यम से, साथ साथ रक्तदान जीवन दान, स्लोगन लिखे 70000 से ज्यादा झोलों का वितरण भी। हम सब थोड़ा समय व थोड़े संसाधन उपलब्ध कराकर अपने शहर की किसी भी समस्या के निराकरण में सक्षम होंगें।

कार्यक्रम में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, शायर डॉ कलीम कैसर, मनकेश्वर नाथ पाण्डेय ने उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, संगीत नाट्य एकेडमी के सदस्य राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ हेमंत चोपड़ा, भाजपा के राहुल श्रीवास्तव, डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, असीम रउफ, रघुवंश हिन्दू, समाज सेवी अंचित्य लाहिड़ी, शमशाद राइन, कवियित्री नुसरत अतीक, समाज सेविका व कवियित्री सुधा मोदी, दीनानाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, अशोक मल्होत्रा, डॉ सुधाकर, कलीम उल हक, मो0 यूसुफ, फर्रुख जमाल, सुनिशा, शिशिर श्रीवास्तव, विश्वेश श्रीवास्तव, संजय वर्मा, संजय पति त्रिपाठी, सुधांशु चंद्रा, अमित श्रीवास्तव, नितिन, अजय कुमार, अमरनाथ, पोलू खरे आदि मौजूद रहे।

Comments