गोरखपुर। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी, संरक्षकगण एवं सक्रिय सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक रविवार को गोरखनाथ के रामनगर कॉलोनी स्थित समिति के विशिष्ट संरक्षक इं० अरविंद कुमार पाठक के आवास पर आयोजित की गई। गोरखपुर शहर व मुख्यतः गोरखनाथ के निकटवर्ती क्षेत्रों के समस्त स्थानीय सहयोगी स्वजन बन्धु शारीरिक दूरी तथा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के साथ उक्त बैठक/परिचर्चा में प्रतिभाग किया।
बैठक के विचारणीय मुख्य बिन्दुओं में दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति द्वारा गोरखपुर शहर के निकटवर्ती क्षेत्र में 'भास्कर भवन' निर्माण हेतु भूमि अर्जित किए जाने पर चर्चा किए जाने के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य समसामयिक बिंदुओं पर परिचर्चा किया गया। समिति की नवीन सदस्यता, विवाह योग्य युवक-युवतियों का वैवाहिक विवरण के संकलन इत्यादि का कार्य उक्त बैठक के माध्यम से किया गया। बैठक में इं० प्रेमनाथ मिश्र, अशोक मिश्र, सत्या चरण पाण्डेय, चूड़ा मणि मिश्र, हेम नारायण पाठक, उद्भवेश मिश्र, अनन्त मिश्र, इं० रजनीश मिश्र, डा० आलोक मिश्र, डा० अजय पाण्डेय, उमानाथ पाण्डेय, सौरभ मिश्र, जयमूर्ति मिश्र, शिव शंकर मिश्र, राज मिश्र, कृष्ण मिश्र आदि की उपस्थिति गरिमामयी रही। बैठक की अध्यक्षता शरद चन्द्र पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने किया।
Comments