गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में महानगर स्थित शास्त्री चौराहे पर भारत माता की भव्य आरती की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रति माह होने वाली भारत माता आरती के क्रम में भारत माता की भव्य आरती की गई। युवाओं का उत्साह इतना था कि भारत माता की जयघोष से पूरे चौराहे गूंज उठा। इस दौरान शास्त्री चौक को तिरंगे ध्वज सजा दिया गया था।
राष्ट्र वंदन समिति के अध्यक्ष विजय खेमका ने बताया कि युवाओं में देश प्रेम वीर सैनिकों के प्रति मान सम्मान को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम करती आ रही है। जिसमें पिछले 5 वर्षों से प्रति माह की 25 तारीख को भारत माता की आरती एवं 7 दिनो का देश प्रेम एवं शहीदों पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित है साथ ही पूरे वर्ष में विभिन्न अवसरों पर देश समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित करती है।
इसी क्रम में आज हम सब लोग कोरोना कालखंड के बाद एकत्रित होकर भारत माता की आरती किया और संकल्प लिया है कि हम भारत माता को अखंड मनाएंगे एवं भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि समिति का यह प्रयास रहा है कि युवाओं के अंदर देश प्रेम की भावना का संचार हो और आज का युवा भारत के नाम को विश्व के पटल पर रोशन करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी डा० रूप कुमार बनर्जी, मनोज गौंड, देवी लाल गुप्ता, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री आकाश, रीता, स्वीटी, अनुराग खेमका, शक्ति सिंह, प्रभात, अनुभव शाही, प्रशांत, शुभम, अनुराग, ओमकार मिश्रा, अंकुर सहाय, दीपक जी सुनीशा श्रीवास्तव तथा अभिजीत मिश्रा जी उपस्थित रहें।
Comments