सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का हुआ है चतुर्दिक विकास : नथानी


मां का आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतरे समाजवादी नेता नथानी

जनता की सेवा ही मुख्य उद्देश्य : नथानी

गोरखपुर। व्यापारी नेता एवं 322 शहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी नवल किशोर नथानी (अग्रवाल) मंगलवार को शहर के गोलघर स्थित मां सिद्धिदात्री महाकाली का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान वह निराश्रित गरीबों, दीन-दुखियों में मिष्ठान वितरण किया।

समाजवादी पार्टी नेता एवं 322 शहर विधानसभा के भावी प्रत्याशी नवल किशोर नथानी ने कहा कि जनता की सेवा करने के उद्देश्य से वह चुनाव मैदान में आ रहे हैं और उन्हें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

नवल किशोर नथानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा ही धरातल पर जनता की सेवा का काम किया है। जनता की सुरक्षा और उनके मूलभूत सुविधाओं का लाभ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमीनी स्तर पर समाज के निचले पायदान पर रहने वालों तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया है।

नवल किशोर नथानी (अग्रवाल) ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में उत्तर प्रदेश में चतुर्दिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि स

सपा की अखिलेश यादव सरकार ने गोरखपुर की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिये जाने के उद्देश्य से गन्ना शोध संस्थान की बेशकीमती जमीन दिया जहां आज एम्स की बहुमंजिला इमारत खड़ी है और गोरखपुर सहित आसपास के लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है।

नवल किशोर नथानी ने कहा कि सपा सरकार काम करने में विश्वास रखती है।

सपा नेता नवल किशोर नथानी (अग्रवाल) के साथ जनसम्पर्क अभियान में मनोज अग्रहरी, सत्यप्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र राय, विजय यादव, ब्राम्हण नेता जनार्दन मिश्रा सहित अन्य सहयोगीगण मौजूद रहे।

Comments