सेवा परमो धर्मा के तहत शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने लगाया शिविर
गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा साहबगंज स्थित किराना मंडी में 15 से 18 वर्ष और 18+ के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने टीकाकरण कराया।
शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने समाज के सुरक्षा को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया।
अध्यक्ष रितेश आल्हा ने बताया कि यह संस्था सेवा परमो धर्मा के तहत हमेशा खड़े रहते हैं और आज तो घड़ी है जिसमें हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना है क्योंकि बीती हुई आपदा कोविड-19 और आने वाली आपदा ओमिक्रोने को देखते हुए हम सभी को सबसे पहला उद्देश्य है कि स्वस्थ रहना है स्वस्थ रहेंगे तभी हम समाज की मदद कर सकेंगे और स्वस्थ होने के लिए सरकार द्वारा जो विशाल रूपी अभियान चलाया गया है वैक्सीनेशन का उसमें हिस्सा बनकर खुद भी स्वस्थ रहना है और समाज को भी स्वस्थ होने के लिए प्रेरित करना है इसीलिए सभी को वैक्सीनेशन लगाना है और और लगवाना।
कार्यक्रम में उपस्थित राज कुमार आल्हा अमन गुप्ता शिवम मिश्रा दिव्यांशु वर्मा ईशान वर्मा सुधीर पांडे प्रशांत सिंह सूरत सिंह रजत वर्मा अमित वर्मा सुधीर गौड अमन श्रीवास्तव शुभम संदीप आदि लोग उपस्थित थे।
Comments