गोरखपुर। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतों ने उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की कहानी याद दिला दी। जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। ओजपूर्ण नृत्यों ने देशभक्ति का जोश कायम किया तो गीतों का भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों की आंखें नम हो गई।
बाल स्वर सेवा संस्थान के तत्वधान में बैंक रोड स्थित विवेक होटल में आयोजित याद करो कुर्बानी रविवार को आयोजित किया गया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गौरी, अंतरिका द्वारा प्रस्तुत नृत्य "तेरी मिट्टी में मिल जावा", मुस्कान गुप्ता के नृत्य "देश रंगीला" ने माहौल को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कर दिया। नरेंद्र 'कृष्णा' के नृत्य निर्देशन में "दुल्हन चली... पहन चली तीन रंग की चोली" समूह नृत्य ने लोगों को भावविभोर कर दिया। श्रुति कसौधन ने "ए मेरे वतन के लोगों" तो दिव्या भारती ने "यह इंडिया वाले" गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अनिल गोयल, जितेंद्र, कृष्ण मुरारी, कनक हरि अग्रवाल, डॉक्टर अमर चंद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अचिंत लहरी, राहुल आदि मौजूद रहे।
Comments