युवाइण्डिया ने जरूरतमन्दों में खाद्य सामग्री गर्म कपड़े का किया वितरण

गोरखपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुवे यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन व रोट्रेक्ट क्लब युवा के संयुक्त तत्वावधान में डोमिनगढ़ क्रोसिंग के बगल में स्थित बसियाडीह हरिजन बस्तियों के जरूरतमन्दों के बीच गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि शहरवासियों द्वारा दान किये गए गर्म कपड़ों को सदस्यों द्वारा अच्छे से तह लगाके पैक कर जरूरतमन्दों में वितरित किया जाता है। दो दिन पहले बसियाडीह मंदिर निकट झुग्गियों का सर्वेक्षण किया गया जिससे पता चला कि 80 से ज्यादे परिवारों के 250 से ज्यादे जरूरतमन्दों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता है। संस्था द्वारा आज बच्चें, बुजुर्ग, पुरूष-महिला सबको ध्यान में रखते हुए गर्म कपडों का वितरण किया गया। ये सेवा का तीसरा चरण है। सचिव साधना भारती ने कहा कि इस तरह के कार्यो मे सभी लोगो को आगे आना चाहिए। ज़िन्दगी के कुछ पल जरूरतमन्दों के लिए निकालना बहुत जरूरी होता है जिससे उनके चेहरे पे खुशी मिले। सदस्य कोषाध्यक्ष पारुल यादव, गोलू तिवारी, ऋषभ दुबे, सुशील प्रसन्ना, रंजीत सिंह, प्रशांत भगत, सचिन गोंड़, शेखर कुमार, मुनिराज कुमार, युवराज मगहिया आदि उपस्थित रहे।

Comments