स्वस्थ व साफ-सुथरे दात ही स्वस्थ शरीर की पहचान : डॉ रवि

गोरखपुर 12 जनवरी। "स्वस्थ दांत ही स्वस्थ शरीर की सबसे बड़ी पहचान है।

यह बातें दंत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रवि कुमार (एम डी एस) ने निशुल्क दंत शिविर में कहीं, उन्होंने कहा कि ओमीक्रांन के इस कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेटाइजर और मास्क का शतप्रतिशत लोग करे प्रयोग। 

डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फाउंडेशन द्वारा बुधवार को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पैडलेगंज स्थित यूनिवर्सल डेंटल क्लीनिक पर किया गया। इस दौरान जरूरतमंद, असहाय व छात्र छात्राओं का दंत के परीक्षण कर इलाज किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर दंत परीक्षण कराए। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि कुमार ने दातों की साफ-सफाई कैसे प्रतिदिन रखनी चाहिए, एवं टेढ़े मेढ़े दांतो से जुड़ी समस्याओं के बारे मे सभी को समझाया। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाई वितरण की गई। साथ ही साथ सभी जरूरतमंदों को टूथपेस्ट ब्रश भी वितरित किया गया। बच्चों का पढ़ाई में रुझान बढ़े इस को ध्यान में रखकर विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

डाक्टर रवि कुमार टेढ़े मेढ़े दांतो के विशेषज्ञ है और इन्होने इस विषय में एम डी एस की डिग्री प्राप्त की है

छात्र संघ चौराहा निकट हुंडई शोरूम के पास निशुल्क दंत शिविर का उद्घाटन सीतापुर आई हॉस्पिटल के भूतपूर्व अधीक्षक प्रसिद्ध  नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राकेश कुमार व डॉक्टर सुनीता  कुमार प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व पूर्व अधीक्षक महिला जिला चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ओमीक्रांन के इस काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यूनिवर्सल डेंटल केयर द्वारा द्वारा आज निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पैडलेगंज स्थित क्लीनिक पर डॉक्टर रवि कुमार श्रीवास्तव ने भारी संख्या में  लोगों का दंत परीक्षण किया एवं दातों की साफ-सफाई कैसे प्रतिदिन रखनी चाहिए सभी को को समझाया जिन जिन लोगों को दवाई की जरूरत थी उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई  गयाl शिविर का संचालन इंजीनियर अनुभव कुमार श्रीवास्तव ने किया , इस अवसर पर सुनील कुमार, प्रखर कुमार ,अभिराज कुमार,अनिल मिश्रा मुकेश सिंह सहित दंत चिकित्सकों के साथ साथ डेंटल टेक्निशियन भी उपस्थित रहे।

Comments