डिविजनल वार्डेन विकास जालान को भी मिला सम्मान
गोरखपुर। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में समाज मे सक्रिय भूमिका निभाने व विभिन्न पर्व त्यौहारों पर सहयोग करने के लिए नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव, डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विजय किरण आंनद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया। साथ ही मिशन शक्ति के तहत कोतवाली प्रखण्ड की महिला वार्डेन श्रीमती मिलन अग्रवाल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित हुए सभी लोग को जिलाधिकारी /नियंत्रक ने बधाई देते हुए इनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इनके अलावा अपर जिलाधिकारी नगर बिनीत सिंह, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, महबूब सईद, राम कृष्ण मिश्रा, नैय्यर आलम, सुरेश कुमार, सन्तोष श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
Comments