गोरखपुर। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय द्वारा लोक परम्परा के संरक्षण एवं सम्वर्धन के उद्देश्य से चईता पर आधारित लोक संगीत संध्या "चैतोत्सव" का आयोजन 15 मार्च को सायं 6.30 बजे से बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पारम्परिक लोक गीतों से नवोदित कलाकारों को जोड़ने एवं लोक परम्परा में भगवान राम के गीतों के महत्व को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से गोरखपुर के स्थानीय कलाकारो को इस कार्यक्रम में अवसर दिया गया है।
Comments