"अन्नपूर्णा भोजनालय पर हुआ भंडारा"


प्रयास एक परिवर्तन का, के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तवजन ने बताया कि जन के सहयोग से चलाये जा रहे अन्नपूर्णा भोजनालय में श्री रवि शंकर खरे,डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ रूप कुमार बनर्जी,श्री कलीम उल हक, भानु प्रकाश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश मल्ल, डॉ राजेश गुप्ता, संजय पाण्डेय, विनोद शर्मा, प्रहलाद खरे, डॉ अनुज श्रीवास्तव, अंचित्य लाहिड़ी, श्रीमती संजू लता श्रीवास्तव, दिव्येन्दु नाथ एडवोकेट, श्रीमती सुनिशा,वादिनी यादव,जितेंद्र देव, मिथलेश यादव, प्रफुल्ल नागरकर, नवीन श्रीवास्तव, रितेश कुमार, निर्माण रॉय, विजय कुमार, शैलेश त्रिपाठी, संजय शाही, डॉ शोभित, डॉ सुधाकर श्रीवास्तव, योगेंद्र दुबे, डॉ अनिल यादव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, विजय चौरसिया, कुंदन वर्मा,संतोष शर्मा, इ0मिन्नतुल्लाह, अमर नाथ जायसवाल, विनय यादव की उपस्थिति वितरण में, प्रयास एक परिवार्यन का, परिवार की पहल पर रामनवमी व नवरात्र के अवसर पर श्रीमती रुचि सिन्हा, श्रीमती अरुणा, श्रीमती पूनम, श्रीमती डिम्पल,श्रीमती रम्मी,श्रीमती कमला मौर्या, डॉ रूप कुमार, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री प्रहलाद खरे के सहयोग से आयोजित भंडारे में  लोगों ने भोजन किया,।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कि 26 फरवरी से जन जन के सहयोग से प्रयास एक परिवार्यन का, परिवार द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय जिसमें रोज 10 रु में भोजन कराया जाता है। इसमें पहला भंडारा संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर 26 फरवरी को, दूसरी बार मतदान किये जागरूक मतदाताओं को 4 मार्च को ,तीसरी बार पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में 5 अप्रैल को व चौथी बार रामनवमी व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कराया गया।


Comments