भाई ने "भोजपुरी रत्न" से किया भोजपुरी विभूतियों का हुआ सम्मान


भोजपुरी रत्न सम्मान से सम्मानित हुए रविन्द्र श्रीवास्तव व अन्य

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BHAI)  के द्वारा भोजपुरी भाषा, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिय तीन विभूतियों को भोजपुरी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। शहर के लोकप्रिय कवि व रेडियो प्रस्तोता श्री रविन्द्र श्रीवास्तव जुगानी एवं भोजपुरी के सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार,टेलीविजन प्रस्तोता व ग्लोबल प्रमोटर श्री मनोज भावुक को भाषा व साहित्य सेवा के लिए एवं  पूर्वांचल भोजपुरी महासभा के संस्थापक व समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव को समाजसेवा के लिए भाई के क्षेत्रीय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक सत्यव्रत लाल ने सम्मानित किया।  

इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जुगानी भाई ने की।शहर के सुप्रसिद्ध गीतकार श्री सुभाष चंद्र यादव व युवा कवि अजय यादव के संयोजन में एवं आकृति विज्ञा के सफल संचालन में  दर्जनों भोजपुरी कवियों ने काव्यपाठ किया। जिनमे निशा राय, चंदेश्वर शर्मा परवाना, कुमार अभिनीत,डॉ फूलचंद प्रसाद गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव नीरज,प्रेमनाथ मिश्र,बृजेश राय, आकृति विज्ञा अर्पण,अभिषेक वत्स,वीरेंद्र मिश्र दीपक,ओमप्रकाश पाण्डे आचार्य जी प्रमुख रहे। कार्यक्रम का उदघाटन श्री अशोक श्रीवास्तव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि मनोज भावुक ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाकि कविता ही विश्व को विनाश से बचा सकती है इसमें प्रेम और सौहार्द्र भरने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा मनोज गौतम, डा सुरेश श्रीवास्तव,सुभाष दुबे,कीर्तन त्रिपाठी,अर्पिता सिंह,प्रमिला दुबे,अंजना लाल,अतुल श्रीवास्तव,अमर चंद्र श्रीवास्तव ,काशी नरेश चौबे सहित भाई के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। आगंतुकों के प्रति आभार राकेश श्रीवास्तव ने किया एवं उद्घाटन सत्र का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया।

Comments