राम और भरत का मिलन को देख झलक पड़े, लोगों के आंसू

 सिंघासन पर त्रिभुअन साईं । देखि सुरन्ह दुंदुभीं बजाईआर्यनगर 


श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुक्रवार को रात भरत-मिलाप व भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ समाप्त हुआ।लंका पर विजय श्री प्राप्त कर चौदह वर्ष वनवास के पश्चात अयोध्या आये भगवान राम और भरत जी के मिलन को देख लोगों के आंसू प्रेम में झलक पड़े। अयोध्या को राम के रूप में राजा मिले तो हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के जयघोष से वातावरण राममय हो गया । भरत मिलाप के बाद चारों भैया व जानकी जी केअयोध्या वापस आने पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आयोजित किया गया। मुख्यअतिथि अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर ने भगवान राम का राज्याभिषेक कर आरती की । आरती के बाद राज्याभिषेक में आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन के आदर्शों व मूल्यों अनुसरण कर हमें राष्ट्र व समाज को नई उचाईयों तक जाने की दिशा देनी होगी । साथ ही हमे अपने व्यक्तिगत जीवन में भी भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करना होगा।श्री श्री रामलीला समिति , आर्यनगर के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है  जिन्होंने इतने भव्य आयोजन को सम्पन्न कराया। महामंत्री पुष्पदन्त जैन ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रामलीला में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम के समापन पर महामंत्री पुष्पदन्त जैन ने समिति के सदस्यों,मीडिया ,पुलिस प्रशासन व नगर निगम के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रेवती रमण दास , महामंत्री पुष्पदन्त जैन , दीपजी अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल सराफ , राम मोहन अग्रवाल, विकास जालान , दीपजी अग्रवाल , कीर्ति रमन दास , जितेन्द्र अग्रवाल जीतू , राजीव रंजन अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल शशि, विनय गौतम, गोवर्धन दास अग्रवाल, शैलेश कुशवाहा, अशोक अग्रवाल, सन्तोष राजभर, अमन गौड़, सौरभ दिक्षित, विजय श्रीवास्तव, विजय अग्रहरी सहित अनेकों की सहभागिता रही। लाइव प्रसारण के सम्बंध में जानकारी देते हुए विनय गौतम ने बताया कि श्री रामलीला समिति आर्य नगर, श्री विकास जालान, श्री विनय कुमार गौतम के फेसबुक पेज पर लाइव श्रीरामलीला का प्रसारण चल रहा था। जिसे घर बैठे अठारह हजार श्रद्धालुओं ने देखा।

 

Comments